जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल को विदेश जाने से रोका, पत्नी के साथ जा रहे थे दुबई

जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल को विदेश जाने से रोका, पत्नी के साथ जा रहे थे दुबई

जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल को विदेश जाने से रोका, पत्नी के साथ जा रहे थे दुबई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 25, 2019 3:17 pm IST

मुंबई। जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने विदेश जाने से रोक दिया है। पति-पत्नी अमीरात एयरलाइंस की उड़ान संख्या ईके 507 से दुबई जा रहे थे। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया।

ये भी पढ़ें: सूरत में अगजनी के बाद सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के कोचिंग कक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता 

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि बताया कि जेट एयरवेज के संस्थापक के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। बीते मार्च में कर्ज से जूझ रहे नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने अपना पद छोड़ा था।

 ⁠

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- यूपी 2022 चुनाव की अभी से करें 

बता दें कि पिछले महीने जेट एयरवेज के अधिकारियों के अध्यक्ष किरण पवास्कर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गोयल और अन्य निदेशकों का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की थी। हालांकि इस मामले में नरेश गोयल और विमानन कंपनी की अब तक किसी प्रकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


लेखक के बारे में