Anta Assembly by-election: चुनाव में हार से भावुक हुए नरेश मीणा, हाथ का कलावा खोलते नजर आए, यूजर बोले- शायद भगवान ने नहीं दिया साथ ? वीडियो वायरल
Naresh Meena video viral: इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने हाथ से कलावा खोलते नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग उन पर तंज कस रहे हैं कि शायद भगवान ने उनका साथ नहीं दिया।
- अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया जीते
- निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे
- एक मौके पर वे जीप पर चढ़कर बैठ गए
- वीडियो में अपने हाथ से कलावा खोलते नजर आ रहे
जयपुर : Anta Assembly by-election, अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15 हजार 612 वोटों से मात दी। कुल 20 राउंड की मतगणना के बाद भाया को 69 हजार 571 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 53 हजार 959 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा 53 हजार 800 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने हाथ से कलावा खोलते नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग उन पर तंज कस रहे हैं कि शायद भगवान ने उनका साथ नहीं दिया।
अंता चुनाव में मिली हार के बाद भावुक हुए नरेश मीणा…हाथों में बंधे धागे खोलते नजर आए। शायद, भगवान ने साथ नहीं दिया ? pic.twitter.com/TreDKz1zem
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) November 14, 2025
इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाया को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए परिणाम पर प्रतिक्रिया दी।
एक मौके पर वे जीप पर चढ़कर बैठ गए
आज सुबह से ही मतगणना केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर माहौल बेहद गर्म रहा। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा मतगणना के दौरान कई बार समर्थकों के बीच पहुंचे और एक मौके पर वे जीप पर चढ़कर बैठ गए। उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। मतगणना स्थल पर उनके पहुंचते ही भीड़ में नारेबाजी तेज हो गई, जिस पर सुरक्षा बलों को व्यवस्था संभालनी पड़ी।
हार के बाद निर्दलीय नरेश मीणा ने भावुक होकर कहा कि जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया है, उसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी और इस बार “ईमानदारी हार गई और भ्रष्टाचार जीत गया।” उन्होंने समर्थकों से कहा कि यह समय निराश होने का नहीं, बल्कि दोगुनी ताकत से आगे बढ़ने का है।
मतगणना सुबह आठ बजे बैलेट पेपर के साथ शुरू हुई थी। शुरुआती राउंड से ही प्रमोद जैन भाया बढ़त बनाए हुए थे। नौवें राउंड में भाया और मीणा के बीच वोटों का अंतर लगभग 6800 तक पहुंच चुका था। दिन बढ़ने के साथ यह अंतर और बढ़ता गया और अंत में भाया ने बड़ी बढ़त के साथ जीत अपने नाम कर ली।
इन्हे भी पढ़ें:
- Chirag Paswan in Bihar Election 2025: बिहार में ‘चिराग’ का फैला उजाला! 29 सीट में से इतनी सीटों पर बढ़त
- लोगों का विश्वास जीतने में विफल रही जन सुराज, चुनावी नतीजों की समीक्षा होगी : पवन के. वर्मा
- Nagrota By Election Result: इस जगह से मिली भाजपा को ऐतिहासिक जीत, BJP उम्मीदवार ने पूर्व शिक्षा मंत्री को हराया, देवयानी राणा 24 हजार से ज़्यादा वोटों से विजयी

Facebook



