Nashik bus accident: मरने वाले 12 में से 11 शवों की हुई पहचान, ट्रेलर चालक गिरफ्तार

Nashik bus accident: महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक निजी बस और एक ट्रेलर ट्रक की टक्कर में मारे गए 12 लोगों में से 11 की पहचान कर ली गयी है

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 01:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Nashik bus accident

नासिक : Nashik bus accident: महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक निजी बस और एक ट्रेलर ट्रक की टक्कर में मारे गए 12 लोगों में से 11 की पहचान कर ली गयी है, जबकि एक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मरने वालों में नौ पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं जिनमें 15 साल का किशोर और एक तीन साल की बच्ची शामिल है।

यह भी पढ़े : School Closed: राजधानी समेत कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

Nashik bus accident: इस बीच, पुलिस ने ट्रेलर चालक रामजी उर्फ लवकुश जाधीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि नासिक शहर में शनिवार को एक निजी बस के ट्रेलर से टकराने और उसमें आग लगने से कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 43 अन्य घायल हो गए थे।