National anthem will be sung in all madrasas before the start of studies

उत्तर प्रदेश: अब सभी मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले गाना होगा राष्ट्रगान, आदेश जारी

अब सभी मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले गाना होगा राष्ट्रगान! national anthem will be sung in all madrasas before the start of studies

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : May 12, 2022/6:10 pm IST

लखनऊ: National anthem in madrasa उत्तर प्रदेश सरकार के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री ने मदरसों के लिए एक नया आदेश जारी किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि अब प्रदेश के सभी मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान गाया जाएगा। हालांकि जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि दुआएं भी की जाएंगी। बता दें कि रमजान की छुट्ट‍ियों के बाद मदरसा में आज से कक्षाएं शुरू हो गई हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: कांग्रेस चिंतन शिविर में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, MP-CG समेत 5 राज्यों और लोकसभा चुनाव में NDA को हराने पर मंथन

मदरसों में होगा राष्ट्रगान

National anthem in madrasa आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ समवेत स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निगरानी करनी होगी। शिक्षक संघ मदारिस अरबिया के महामंत्री दीवान साहब जमां खां ने बताया कि मदरसों में अभी तक कक्षाएं शुरू होने से पहले आमतौर पर हम्द (अल्लाह की तारीफ) और सलाम (मोहम्मद साहब का अभिवादन) पढ़ा जाता था। कुछ जगहों पर राष्ट्रगान भी गाया जाता था मगर यह अनिवार्य नहीं था। लेकिन अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

Read More: तीन शहरों में इंटरनेट सेवा ठप, 32 लोग गिरफ्तार, हनुमानगढ़ में VHP नेता पर हमले के बाद तनाव 

दुआएं पढ़ने पर रोक नहीं

गौरतलब है कि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने पिछले महीने मदरसों में राष्ट्रवाद की शिक्षा देने पर जोर दिया था। विभागीय राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी कहा था कि सरकार चाहती है कि मदरसे के छात्र देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हों। उत्तर प्रदेश में इस वक्त कुल 16461 मदरसे हैं, जिनमें से 560 को सरकार से अनुदान प्राप्त होता है।

Read More: पृथ्वीराज के ट्रेलर ने की सबकी बोलती बंद, मूछों को ताव देते हुए अक्षय ने कहा – हरि हर… 

 
Flowers