नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए विधायकों की बैठक की

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए विधायकों की बैठक की

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 10:06 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 10:06 PM IST

श्रीनगर, 12 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए रविवार को अपने विधायकों की बैठक की।

नेकां प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी महासचिव अली मुहम्मद सागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों और प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि आगामी राज्यसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार चौधरी मुहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और शम्मी ओबेरॉय के साथ-साथ राज्य सरकार में मंत्री सकीना इटू, जावेद राणा और जावेद डार भी बैठक में शामिल हुए।

प्रवक्ता ने बताया कि विचार-विमर्श में पार्टी के भीतर समन्वय को मजबूत करने और आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

नेकां महासचिव ने जम्मू कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों और लोकतांत्रिक आकांक्षाओं की रक्षा के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।

भाषा सुभाष अमित

अमित