नौसेना ने गंभीर रोगियों को ले जाने के लिये अपने हेलीकॉप्टर को एयर एंबुलेंस में बदला

नौसेना ने गंभीर रोगियों को ले जाने के लिये अपने हेलीकॉप्टर को एयर एंबुलेंस में बदला

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पणजी, 30 मई (भाषा) भारतीय नौसेना ने गोवा के वायु स्टेशन आईएनएस हंस पर एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में मेडिकल आईसीयू बनाकर प्रतिकूल मौसम के बावजूद गंभीर रोगियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की अपनी क्षमता को बढ़ाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां जारी बयान में कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एएचएल) ने आईएनएएस 323 के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर एमके-3 में मेडिकल आईसीयू स्थापित किया है।

उन्होंने कहा, ”भारतीय नौसेना एमआईसीयू की सुविधा वाले एएलएच एमके-3 के जरिये प्रतिकूल मौसम के बावजूद गंभीर रोगियों को इलाज के लिये वायुमार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकती है।”

भाषा जोहेब नीरज

नीरज

ताजा खबर