Naxalites Pappu Lohara Killed: नम्बाला केशव राव के बाद नक्सलियों ये दो बड़े भी नेता भी ढेर.. अब आखिरी सांसे गिन रहा है माओवाद, 70 से ज्यादा मामले थे दर्ज

इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए ऑपरेशन में माओवादियों के सबसे बड़े नेता नामबाला केशव राव (बसवराज) समेत 26 नक्सली मारे गए थे। यह लगातार दूसरा बड़ा ऑपरेशन है जिसमें नक्सली नेताओं को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 11:46 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 11:47 PM IST

Naxalites Pappu Lohara Killed in Jharkhand || Image- TOI File

HIGHLIGHTS
  • झारखंड में JJMP प्रमुख पप्पू लोहरा मुठभेड़ में ढेर, 70 से अधिक मामले दर्ज।
  • प्रभात गांघू सहित अन्य नक्सली भी मारे गए, सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता।
  • छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ ऑपरेशन में नामबाला केशव राव सहित 26 नक्सली मारे गए।

Naxalites Pappu Lohara Killed in Jharkhand: रांची : झारखंड के सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई में नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के प्रमुख पप्पू लोहरा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसके साथी और संगठन के दूसरे नंबर के कमांडर प्रभात गांघू को भी मार गिराया गया, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। यह मुठभेड़ शनिवार को लातेहार जिले के इचाबर के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिली थी।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

JJMP, माओवादी संगठन CPI (माओवादी) से अलग हुआ एक गुट है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। पप्पू लोहरा इस संगठन का प्रमुख चेहरा था और वह 60 से 70 आपराधिक मामलों में वांटिड था, जिसमें हत्या, फिरौती और सुरक्षा बलों पर हमले शामिल थे। उसकी मौत को नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Naxalites Pappu Lohara Killed in Jharkhand: इस ऑपरेशन के बाद भी सुरक्षा बलों ने जंगलों में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश जारी रखी है। झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है।

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए ऑपरेशन में माओवादियों के सबसे बड़े नेता नामबाला केशव राव (बसवराज) समेत 26 नक्सली मारे गए थे। यह लगातार दूसरा बड़ा ऑपरेशन है जिसमें नक्सली नेताओं को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

पप्पू लोहरा कौन था और उस पर किस तरह के मामले दर्ज थे?

पप्पू लोहरा झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) का प्रमुख था, जिस पर हत्या, फिरौती और सुरक्षा बलों पर हमले सहित 60-70 आपराधिक मामले दर्ज थे।

झारखंड में पप्पू लोहरा की हत्या कब और कैसे हुई?

पप्पू लोहरा को झारखंड के लातेहार जिले के इचाबर जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

नक्सलियों के खिलाफ हाल ही में हुए बड़े ऑपरेशन कौन-कौन से हैं?

हाल ही में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नामबाला केशव राव सहित 26 नक्सली मारे गए और झारखंड में पप्पू लोहरा भी ढेर किया गया।