केंद्र ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ व्यवस्था लागू की तो नेकां शीर्ष अदालत का रुख कर सकती है: उमर

केंद्र ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ व्यवस्था लागू की तो नेकां शीर्ष अदालत का रुख कर सकती है: उमर

केंद्र ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ व्यवस्था लागू की तो नेकां शीर्ष अदालत का रुख कर सकती है: उमर
Modified Date: April 22, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: April 22, 2025 10:09 pm IST

श्रीनगर, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार देश में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (ओएनओई) प्रस्ताव लागू करती है, तो उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है।

श्रीनगर में संवाददाताओं से मुखातिब उमर ने कहा, “उन्हें (इसे लागू) करने दें। अगर कोई खामी है और अगर आप उसे संसद के माध्यम से ठीक नहीं कर सकते हैं, तो जैसे हम वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय गए थे, वैसे ही हम उनके ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर आगे बढ़ने और हम पर कानून थोपने की स्थिति में फिर से शीर्ष अदालत का रुख कर सकते हैं।”

उमर की प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी पर आई है कि ओएनओई देश में सभी के लिए माकूल होगी।

 ⁠

नेकां नेता ने कहा कि कानूनी रास्ता अपनाना उनका अधिकार है और वे सरकार से जवाब मांगेंगे।

उमर ने कहा, “अगर कोई खामी होगी, तो हमारे शीर्ष अदालत का रुख करने पर हंगामा मत करना। यह हमारा अधिकार है और अगर जरूरत पड़ी तो हम जवाब मांगेंगे।”

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में