एनसीबी ने मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया, सरगना समेत चार गिरफ्तार

एनसीबी ने मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया, सरगना समेत चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 02:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बेंगलुरु, 29 सितंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गुप्त तरीके से इंटरनेट के माध्यम से प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। मादक पदार्थों की खरीद के लिए उपयोग में लाए जाने वाले इस तरीके को ”डार्कनेट” कहा जाता है।

यह गिरोह मादक पदार्थ की खरीद का भुगतान डिजिटल मुद्रा ”बिट कॉइन” के जरिए करता था।

इस मामले में गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ब्यूरो ने कहा कि जुलाई में नीदरलैंड से भेजा गया एक पार्सल जब्त किया गया था जिसमें 750 एमडीएमए (इसे एक्सटैसी के नाम से जाना जाता है) गोलियां थीं।

इस पर एनसीबी की बेंगलुरु टीम द्वारा किए गए विस्तृत विश्लेषण के बाद यह गिरफ्तारी संभव हो सकी है।

एनसीबी ने एक बयान में कहा कि गिरोह के सभी सदस्यों को 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।

गिरोह का सरगना फहीम था और ए हशीर और एसएस शेट्टी उसके सहयोगी थे। पार्सल प्राप्त करने वाले की पहचान के प्रमोद के रूप में हुई है।

बयान के मुताबिक, फहीम ने एक वेब श्रृंखला को देखकर डार्कनेट के माध्यम से मादक पदार्थों की खरीद का तरीका अपनाया और बिट कॉइन खरीदकर, इसका उपयोग डार्कनेट के जरिए मादक पदार्थ मंगाने के लिए किया।

इसके मुताबिक, फहीम देश के अलग-अलग पते पर यह पार्सल मंगाता था और आगे इन मादक पदार्थों को उडुपी के विभिन्न कॉलेज के छात्रों को बेचता था।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप