इस नेता को चुना गया एनसीपी का नया अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला

शरद पवार को एक बार फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। यह प्रस्ताव समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से लिया है। शरद पवार ही एनसीपी के संस्थापक सदस्य भी हैं।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2022 / 11:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

sharad pawar

NCP President Sharad Pawar: दिल्ली में हुई कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में शरद पवार को एक बार फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। यह प्रस्ताव समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से लिया है। शरद पवार ही एनसीपी के संस्थापक सदस्य भी हैं।

दिल्ली में आयोजित कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि कार्य समिति की बैठक में उपस्थित पार्टी के सहकारी मित्रों से संवाद करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि साथियों पुरे विश्व में कोरोना की समस्या होने के कारण हम पिछले दो सालों से नहीं मिल पा रहे थे।

शरद पवार ने कहा कि उनको खुशी है की आज बड़े पैमाने पर वह सभी वर्किंग कमिटी की बैठक के लिए इकठ्ठा हो पाए। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में हम राष्ट्रीय अधिवेशन का हिस्सा नहीं बन पाये थे, आज हमें उस अधिवेशन का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।