राकांपा के एजेंडे में महिला कल्याण, विकास और गरीबी उन्मूलन शामिल है: अजित पवार

राकांपा के एजेंडे में महिला कल्याण, विकास और गरीबी उन्मूलन शामिल है: अजित पवार

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 07:58 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 07:58 PM IST

शिरडी, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि महिला कल्याण, विकास और गरीबी उन्मूलन उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एजेंडे में शामिल है। उन्होंने ने कहा कि उनको लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

अपनी पार्टी की ‘जन सम्मान यात्रा’ के तीसरे दिन यहां प्रतिष्ठित साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने विपक्षी नेता शरद पवार को लेकर ‘भटकती आत्मा’ और ‘भ्रष्टाचार के सरगना’ संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिप्पणियों से जुड़े सवालों को टाल दिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य पिछले महीने विधानसभा में उनके द्वारा पेश बजट में घोषित कल्याणकारी योजनाओं को सामने लाना है।

उन्होंने कहा, ‘महिला कल्याण, विकास और गरीबी उन्मूलन राकांपा के प्रमुख मुद्दे हैं। मुझे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘भटकती आत्मा’ संबंधी टिप्पणी की थी जबकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पुणे में भाजपा सम्मेलन के दौरान शरद पवार को ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ कहा था।

राकांपा प्रमुख ने कुछ हलकों से आ रहे उन दावों को भी खारिज कर दिया कि शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी को विभाजित करने और शिंदे-भाजपा गठबंधन के साथ आने के अपने फैसले से पहले वह शाह और अन्य भाजपा नेताओं से मिलने के लिए भेष बदलकर दिल्ली गए थे। उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष