राज्यसभा चुनावों में तीन सीट पर नेकां की जीत ने 2019 के फैसलों को खारिज कर दिया: पार्टी प्रत्याशी

राज्यसभा चुनावों में तीन सीट पर नेकां की जीत ने 2019 के फैसलों को खारिज कर दिया: पार्टी प्रत्याशी

राज्यसभा चुनावों में तीन सीट पर नेकां की जीत ने 2019 के फैसलों को खारिज कर दिया: पार्टी प्रत्याशी
Modified Date: October 24, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: October 24, 2025 9:32 pm IST

श्रीनगर, 24 अक्टूबर (भाषा) राज्यसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमजान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की तीन सीटों पर जीत ने फिर से साबित कर दिया कि 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसलों को ‘‘खारिज कर दिया गया’’ है।

रमजान ने अपनी जीत के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह नेकां और उसकी नीतियों और कार्यक्रमों की जीत है। इस चुनाव ने एक बार फिर प्रदर्शित किया है कि राज्य के विधायकों, जिन्हें लोगों ने चुना है, ने 2019 के फैसलों को खारिज कर दिया है।’’

नेकां के एक अन्य विजयी उम्मीदवार जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है, ने तीन सीटों पर पार्टी की जीत पर खुशी जताई। हालांकि, उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि पार्टी चौथी सीट पर विजयी नहीं हो सकी।

 ⁠

ओबेरॉय ने कहा, ‘‘तीन सीटें जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। खुशी का माहौल है, लेकिन हम चौथी सीट नहीं जीत पाए। अब हमारा प्रयास संसद में लोगों की आवाज उठाने का होगा।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में