आगरा में बच्चे को सुरक्षित बचाने के बाद एनडीआरएफ ने खुले बोरवेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की

आगरा में बच्चे को सुरक्षित बचाने के बाद एनडीआरएफ ने खुले बोरवेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने सोमवार को राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों से उनके क्षेत्र में खुले बोरवेल को ”सख्ती से विनियमित” करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश में आगरा के धरियाई गांव में सोमवार सुबह 100 फुट से अधिक गहरे बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे शिवा को नौ घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के दौरान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आगरा की घटना की जानकाररी साझा करते हुए कहा कि वह सभी राज्य सरकारों, जिला एवं स्थानीय प्रशासन से अपील करते हैं कि वे अपने क्षेत्र में सभी खुले बोरवेल को सख्ती से विनियमित करें और नियमों का उल्लंघन कर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

भाषा शफीक रंजन

रंजन