आयुर्वेद को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी बनाने की आवश्यकता: एआईआईए-गोवा निदेशक
आयुर्वेद को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी बनाने की आवश्यकता: एआईआईए-गोवा निदेशक
नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए)-गोवा के निदेशक प्रदीप कुमार प्रजापति ने सोमवार को कहा कि आयुर्वेद के प्राचीन ज्ञान को आधुनिक शोध और प्रमाणों के साथ मिलाकर इसे वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी स्थान पर लाया जा सकता है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 10वां आयुर्वेद दिवस आयुर्वेद को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने और वैश्विक स्वास्थ्य सेवा में इसकी भूमिका की पुष्टि करने का एक अवसर है।
आयुष मंत्रालय ने 10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन में एआईआईए-गोवा में नयी स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं का जिक्र किया जिनमें एक एकीकृत ऑन्कोलॉजी इकाई और ब्लड बैंक शामिल हैं।
प्रो. प्रजापति ने नागरिकों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं, छात्रों और नीति निर्माताओं से इस राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि 10वां आयुर्वेद दिवस न केवल भगवान धन्वंतरि की विरासत का सम्मान करता है बल्कि एक स्वस्थ, संतुलित और टिकाऊ भविष्य की दिशा में भी एक कदम है।
एआईआईए-गोवा की डीन डॉ. सुजाता कदम ने कहा कि आयुर्वेद दिवस स्वास्थ्य, संतुलन और वैश्विक मान्यता की एक दशक लंबी यात्रा को दर्शाता है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना

Facebook



