मिजोरम में नया शहर बसाने की जरूरत, राज्य की 80 प्रतिशत आबादी आइजोल में रहती है: लालदुहोमा

मिजोरम में नया शहर बसाने की जरूरत, राज्य की 80 प्रतिशत आबादी आइजोल में रहती है: लालदुहोमा

मिजोरम में नया शहर बसाने की जरूरत, राज्य की 80 प्रतिशत आबादी आइजोल में रहती है: लालदुहोमा
Modified Date: May 25, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: May 25, 2025 10:39 pm IST

आइजोल, 25 मई (भाषा) मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने नीति आयोग की बैठक में राज्य में एक नया शहर विकसित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया और कहा कि मिजोरम की 80 प्रतिशत आबादी राजधानी आइजोल में रहती है।

यहां रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक शनिवार को नयी दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वजह से आइजोल भीड़भाड़ वाला हो गया है।

बयान के मुताबिक लालदुहोमा ने आइजोल से लगभग 93 किलोमीटर दूर सेरछिप जिले के थेनजोल को नए शहर के लिए प्रस्तावित किया, जहां 10-15 लाख निवासियों के रहने की व्यवस्था होगी।

 ⁠

बैठक में लालदुहोमा ने राज्य सरकार की प्रमुख पहलों के बारे में भी बात की, जिसमें ‘बाना कैह’ योजना भी शामिल है, जिसके तहत लाभार्थियों को 100 प्रतिशत तक ब्याज छूट के साथ 50 लाख रुपये तक का जमानत-मुक्त ऋण मिलता है।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में