अंडमान के सुदूरवर्ती इलाकों में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत: बारला

अंडमान के सुदूरवर्ती इलाकों में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत: बारला

अंडमान के सुदूरवर्ती इलाकों में सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत: बारला
Modified Date: November 30, 2023 / 04:07 pm IST
Published Date: November 30, 2023 4:07 pm IST

पोर्ट ब्लेयर, 30 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के सुदूर इलाकों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री बारला इस द्वीपसमूह की पांच-दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कि अधिकारी और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का पालन दृढ़ता से नहीं करेंगे तब तक दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करना मुश्किल है।

बारला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यहां दूरदराज के इलाकों में जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब अधिकारी और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अपना काम ठीक से करें और मुझे यकीन है कि वे (ऐसा) कर रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।’’

मंत्री ने कहा कि वह दिन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और द्वीपसमूह में केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे।

बारला ‘महा रोजगार मेला’ के दूसरे दौर में मुख्य अतिथि होंगे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन के विभिन्न विभागों के लिए चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद वीडिया कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे।

प्रशासन के विभिन्न विभागों में समूह ‘सी’ और समूह ‘बी’ (गैर-अधिसूचित) पदों पर 258 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

इससे पहले 26 सितंबर को द्वीपसमूह में एक अन्य ‘रोजगार मेले’ में लगभग 1,000 व्यक्तियों नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे।

भाषा सुरभि सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में