परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2018 है. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ntaneet.nic.in पर जाना होगा.ज्ञात हो कि इस परीक्षा को एनटीए करवा रहा है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2018 है. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन
एनटीए ने बताया कि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन में उन्होंने जो ईमेल और मोबाइल नंबर दिया है, वह उनका है या नहीं क्योंकि एनटीए द्वारा सारी जानकारियां मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजी जाएंगी।
नीट 2019 की परीक्षा 5 मई 2019 को होगी. परीक्षा का समय शाम 2 से 5 होगा.
परीक्षा में कुल 720 नंबरों का होगा.
हर प्रश्न 4 नंबर का होगा. हर सही जवाब के लिए उम्मीदवारों को 4 नंबर मिलेंगे.
गलत उत्तर देने पर परीक्षार्थी का एक नंबर कम कर दिया जाएगा.
नीट 2019 के एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2019 को मिलेंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी.
नीट 2019 का रिजल्ट 5 जून 2019 को घोषित किया जाएगा.
जिन स्टूडेंट्स को डायबिटीज है वह अपने साथ सुगर टेबलेट, फ्रूट्स और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जा सकेंगे. हालांकि पैक्ड फूड यानि चॉकलेट, टॉफी और सैंडविच वगैरह परीक्षा हॉल में ले जाना मना है.
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलगू और उर्दू होगा.
वेब डेस्क