नेपाल के प्रतिनिधिमंडल ने भारत यात्रा की

नेपाल के प्रतिनिधिमंडल ने भारत यात्रा की

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 11:09 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से मुलाकात की और भारत तथा नेपाल के इस प्रांतीय क्षेत्र के बीच गहरे संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह यात्रा भारत-नेपाल के द्विपक्षीय संबंधों में जारी सकारात्मक गति को दर्शाती है।

बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल 29 अप्रैल से पांच मई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर है।

केंद्रीय राज्यमंत्री सिंह ने मुलाकात के दौरान भारत और नेपाल के बीच पुराने और विशिष्ट संबंधों को रेखांकित किया।

बयान के अनुसार, “विदेश राज्य मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति को उजागर किया और भारत तथा नेपाल के सुदूरपश्चिम क्षेत्र के बीच संपर्क, ऊर्जा, पर्यटन और कृषि के माध्यम से संबंधों को और सुदृढ़ करने के अवसरों पर चर्चा की।”

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का भी दौरा करेगा।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश