New district news: प्रदेश में बनेंगे 4 और नए जिले.. मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, अब इतनी हो जाएगी संख्या

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 08:11 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 08:17 PM IST

New District News Asam

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिश्वा सरमा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में चार और नए जिले बनाये जायेंगे जबकि 81 उपजिले बनाये जायेंगे। सीएम के इस घोषणा के बाद उन नए जिलों के नाम भी सामने आये है। इनमें होजाई, बिश्वनाथ, तामूलपुर और बजाली है। (New District News Asam) चार नए जिलों के अस्तित्व में आते ही प्रदेश में नए जिलों की संख्या 35 हो जाएगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे ना सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होगी बल्कि अंतिम व्यक्ति तक सुरक्षा और शासकीय सुविधाएँ भी सुनिश्चित होगी।

School Holidays cancelled : जन्माष्टमी, बारावफात और संडे की छुट्टियां रद्द, स्कूल खोलने सरकार ने जारी किया निर्देश 

दरअसल इस साल के ही 16 अगस्त को राष्ट्रपति ने असम में परिसीमन के फैसले को अपनी मंजूरी दे दी थी। इस पर सीएम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा था कि असम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है. जय मां भारती. जय आई असोम.”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें