नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी के यमुना पार क्षेत्र में एक नया केन्द्रीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने इस उद्देश्य के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) को जमीन उपलब्ध कराई है।
गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में दिल्ली सहित देश भर में स्थापित किए जा रहे केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा प्रणाली को मजबूत करेंगे और इनसे लाखों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।
यह स्कूल उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सोनिया विहार क्षेत्र में खजूरी खास पुलिस थाने के पास स्थित होगा।
शुरुआत में, यहां कक्षा एक से कक्षा पांच तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक कक्षा में एक सेक्शन होगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा भूमि और बुनियादी ढांचे की व्यवस्था पूरी कर ली गई है और स्कूल को केवीएस से मंजूरी मिल गई है।
यह विद्यालय नागरिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होगा और आने वाले वर्षों में इसका विस्तार भी संभव है।
बयान में कहा गया है कि वर्तमान में दिल्ली में 46 केंद्रीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश