करियर में ऊंचाइयां छूने के लिए सकारात्मकता पर ‘फोकस’ करें नए अधिकारी : डीजीपी

करियर में ऊंचाइयां छूने के लिए सकारात्मकता पर 'फोकस' करें नए अधिकारी : डीजीपी

करियर में ऊंचाइयां छूने के लिए सकारात्मकता पर ‘फोकस’ करें नए अधिकारी : डीजीपी
Modified Date: July 16, 2024 / 03:49 pm IST
Published Date: July 16, 2024 3:49 pm IST

जयपुर, 16 जुलाई (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के युवा अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि वे करियर में नई ऊंचाइयां छूने के लिए सकारात्मकता पर ‘फोकस’ करें।

भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में उनसे मुलाकात की।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे 24 आईपीएस अधिकारियों का यह दल इन दिनों राजस्थान के पांच दिवसीय दौरे पर है।

 ⁠

इसके अनुसार डीजीपी साहू ने युवा आईपीएस अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में आने के मूल मकसद को साकार करते हुए करियर में नई ऊंचाइयों को छूने एवं बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सदैव सकारात्मकता को अपनी कार्यशैली का हिस्सा बनाए।

साहू ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के भाव से स्वयं और दूसरों के सकारात्मक पक्षों पर फोकस करते हुए पुलिसिंग में नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) मालिनी अग्रवाल ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के दल को राजस्थान पुलिस की विशेषताओं, कार्यशैली और प्रदेश में रोजमर्रा के कार्यों में चुनौतियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

भाषा पृथ्वी कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में