New Train Time Table 2022: कल से बदल जाएगा सैकड़ों ट्रेनों का टाइम टेबल, रेलवे ने जारी की नई समय सारणी, देखिए पूरी सूची

कल से बदल जाएगा सैकड़ों ट्रेनों का टाइम टेबल, रेलवे ने जारी की नई समय सारणी! New Train Time Table 2022-23: Railway issues New Time Table

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 09:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

बिलासपुरः New Train Time Table 2022 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 अक्टूबर, 2022से अंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं । गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत होती है ।

Read More: Horoscope Today: आज अपने राशि के अनुसार चढ़ाए माता को पुष्प, जानिए किस रंग का फूल आपको दिलाएगा सफलता

New Train Time Table 2022 इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दिनांक 01 अक्टूबर, 2022से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों का परिचालन समय कुछ स्टेशनों में 01 अक्टूबर, 2022से बदलाव किये जा रहे है । अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।

Read More: Shardiya Navratri 2022: पंचमी तिथि आज, इन रंगों के वस्त्र धारण कर ‘मां स्कंदमाता’ की पूजा करने से मिलेगा मनचाहा फल 

वहीं, एक अक्टूबर से पूर्वाेत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 117 ट्रेनों की समय सारिणी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बदल जाएगी। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल में गोरखपुर स्टेशन से बनकर चलने वाली 14, गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 36, इज्जतनगर मंडल की 22 और वाराणसी मंडल की 45 ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया है। गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के समय में बदलाव के अलावा दो एक्सप्रेस, चार डेमू (डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और चार पैसेंजर (सवारी गाड़ी) सहित दस ट्रेनों के टर्मिनल (बनकर चलने वाली) में भी बदलाव हुआ है। गोरखपुर से बनकर गोमतीनगर, नरकटियागंज, सीवान, गोंडा और नौतनवां रूट पर चलने वाली चिन्हित ट्रेनें अब नकहा जंगल स्टेशन से संचालित की जाएंगी।

Read More: Teachers Recruitment : प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती, आज से शुरू होगी प्रक्रिया, ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन