Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
Andhra Pradesh Crime News: गुंटूर: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में नवविवाहित व्यक्ति की उसके साले द्वारा ही हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित के. गणेश ने हाल ही में कीर्ति वीरंजनया देवी से उसके भाई दुर्गा राव की इच्छा के विरुद्ध जाकर विवाह किया था। राव के खिलाफ कथित तौर पर कई आपराधिक मामले लंबित हैं।
Andhra Pradesh Crime News: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया, ‘‘गणेश की हत्या राव ने की। गणेश की 13 दिन पहले ही वीरंजनया देवी से शादी हुई थी जिसका विरोध राव ने किया था।’’ पुलिस ने बताया कि राव ने अपने दो साथियों के साथ गणेश का उसके गृहनगर से गुंटूर जाते समय पीछा किया। रास्ते में राव ने कथित तौर पर चाकू मारकर गणेश की हत्या कर दी।
Andhra Pradesh Crime News: गणेश पर चाकू से कई वार किए गए और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।