असम के साथ सीमा मुद्दों से संबंधित अगले दौर की वार्ता जल्द होगी: संगमा

असम के साथ सीमा मुद्दों से संबंधित अगले दौर की वार्ता जल्द होगी: संगमा

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

शिलांग, 27 अक्टूबर (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम के साथ सीमा मुद्दों को लेकर अगले चरण की वार्ता आगामी कुछ हफ्तों में होगी।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और दिवाली की छुट्टियों के कारण दोनों राज्यों के बीच सीमा संबंधी चर्चा के अगले दौर में देरी हुई।

संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास होगा कि अगले कुछ हफ्तों के भीतर हम क्षेत्रीय समितियों और मुख्यमंत्रियों से मिलकर बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश करें।’’

भाषा

देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार