लखनऊ। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने सोमवार की आधी रात को फिर से यूपी के अमरोहा में 5 जगहों पर छापा मारा। ये छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े उन दो संदिग्ध लोगों के पांच ठिकानों पर की गई, जिन्हें आईएनए ने पिछले सप्ताह पकड़ा था। छापेमारी मंगलवार सुबह तक चलती रही।
बता दें कि 30 दिसंबर को भी अमरोहा से 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया था। 26 दिसंबर को एनआईए और एटीएस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार आईएस आतंकियों से पूछताछ के बाद एनआईए में यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्धों से एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही थीं। पूछताछ से ही पश्चिम यूपी के कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ें : शराबबंदी के लिए गठित पिछली सरकार के अध्ययन दल की रिपोर्ट खारिज, भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला
ये जानकारी मिलने के बाद एटीएस, एनआईए और स्थानीय पुलिस की मदद से अमरोहा में फिर छापा मारा गया। एनआईए ने बताया था कि हिरासत में लिए गए आतंकी देश की कई मुख्य हस्तियों, प्रतिष्ठानों और दिल्ली के बड़े बाजारों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। एनआईए ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम का खुलासा किया था।