एनआईए प्रमुख सदानंद दाते ने पहलगाम में बैसरन घाटी का दौरा किया

एनआईए प्रमुख सदानंद दाते ने पहलगाम में बैसरन घाटी का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 06:58 PM IST

पहलगाम (जम्मू कश्मीर), एक मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रमुख सदानंद दाते ने बृहस्पतिवार को यहां बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दाते ने मामले की जांच कर रही आतंकवाद निरोधक एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की।

एनआईए ने 27 अप्रैल को आतंकवादी हमले का मामला अपने हाथ में लिया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे। हमले में जान गंवाने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने सबूतों की तलाश भी तेज कर दी है और आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए कई प्रत्यक्ष दर्शियों से पूछताछ की है।

उन्होंने बताया कि इस नृशंस आतंकवादी हमले के बाद, स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए एनआईए के महानिरीक्षक (आईजी) के नेतृत्व में एनआईए अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीमें हमला स्थल पर डेरा डाले हुए हैं।

एजेंसी के एक आईजी, एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और एक पुलिस अधीक्षक की देखरेख में गठित टीमें उन लोगों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी में अपनी आंखों के सामने इस भयावह हमले को घटते देखा था।

लक्षित हमले में आतंकवादियों के एक समूह ने भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे या अपने बच्चों व माता-पिता सहित परिवार के साथ घास के मैदान में घूमने के लिए आये कई पुरुष पर्यटकों की हत्या कर दी थी।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव