लुधियाना, 30 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल लुधियाना की जिला अदालत परिसर में हुए एक बम विस्फोट के सिलसिले में बुधवार को वहां पहुंचकर खन्ना क्षेत्र में दो स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
लुधियाना जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर 2021 को हुए इस बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे।
जांच के दौरान पता चला था कि विस्फोट में मरने वाला व्यक्ति लुधियाना जिले के खन्ना का गगनदीप सिंह था और बम लगाते समय उसकी मौत हो गयी थी।
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक तलाशी के दौरान कुछ मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश