एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में विभिन्न राज्यों में छापे मारे

एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में विभिन्न राज्यों में छापे मारे

एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में विभिन्न राज्यों में छापे मारे
Modified Date: May 21, 2024 / 07:25 pm IST
Published Date: May 21, 2024 7:25 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट से संबंधित मामले की जांच के तहत मंगलवार को कई राज्यों में छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक मार्च को कैफे में हुए विस्फोट में कई ग्राहक और कर्मचारी घायल हुए थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर थी। विस्फोट से कैफे को भारी नुकसान हुआ था।

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अधिक विवरण साझा किए बिना कहा, “कई राज्यों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।”

 ⁠

तीन मार्च को जांच का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी ने 12 अप्रैल को मामले के सरगना अब्दुल मतीन अहमद ताहा समेत दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

कथित तौर पर कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखने वाले ताहा और अन्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब को कोलकाता के पास एक लॉज से गिरफ्तार किया गया था, जहां वे फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में