आयुष आधारित नवाचारों को दुनिया भर के प्रतिनिधियों के सामने रखेगा एनआईए

आयुष आधारित नवाचारों को दुनिया भर के प्रतिनिधियों के सामने रखेगा एनआईए

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 03:25 PM IST

जयपुर, 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) आयुष आधारित नवाचारों और वैज्ञानिक शोध को नई दिल्ली में होने वाले एक सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत करेगा। संस्थान ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से पारंपरिक दवाओं पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 17 दिसंबर से नई दिल्ली में होगा। इसमें जयपुर स्थित एनआईए की ओर से आयुष आधारित नवाचारों और वैज्ञानिक शोध को प्रस्तुत किया जाएगा।

संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में 113 से ज़्यादा देश हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में दुनिया भर से नेता, नीति निर्माता, शोथार्थी, डॉक्टर और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि एनआईए की विशेष टीम इसमें संस्थान में निर्मित उत्पाद प्रदर्शित करेगी, उनके वैज्ञानिक आधार के बारे में बताएगी और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से संवाद करेगी।’

सम्मेलन का आयोजन डब्ल्यूएचओ और आयुष मंत्रालय मिलकर कर रहे हैं। यह 17 से 19 दिसंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। अधिकारियों ने बताया कि आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव इसका उद्घाटन करेंगे।

भाषा पृथ्वी नरेश पवनेश

पवनेश