Nidhi Agerwal Viral Video/Image Source: IBC24
Nidhi Agerwal Viral Video: 2017 में फिल्म मुन्ना माइकल से बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस निधि अग्रवाल साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। हाल ही में निधि अपनी नई फिल्म द राजा साहब के प्रमोशन के लिए हैदराबाद गई थीं। इस दौरान एक इवेंट में हुई घटना का 40 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही निधि अग्रवाल इवेंट से बाहर निकल रही थीं भीड़ ने उन्हें घेर लिया। फैंस का उत्साह इस हद तक बढ़ गया कि उन्होंने निधि को गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की। निधि अपनी ड्रेस से खुद को बचाते हुए जैसे-तैसे अपनी कार तक पहुंचीं और कार में लॉक होने के बाद ही उन्हें राहत मिली। वीडियो के अंत में निधि डरी-सहमी कहती हुई दिखाई देती हैं आखिर ये सब था क्या।
Nidhi Agerwal Viral Video: इस घटना ने फैंस और मीडिया के बीच निधि के साथ हुई बदसलूकी पर गंभीर बहस छेड़ दी है। फिल्म में निधि अग्रवाल प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं और इस इवेंट का उद्देश्य फिल्म के एक गाने का प्रमोशन था। हालांकि घटना में निधि को गंभीर चोटें नहीं आई हैं लेकिन इस वीडियो ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
Vultures Disguised As Fans; Prabhas Starrer “The Raja Saab” Actress Nidhhi Agerwal, was literally gets Mobbed and Crushed by Fans at a Song Launch event in Hyderabad on Wednesday.#NidhhiAgerwal #Prabhas #Hyderabad #TheRajaSaab #SahanaSahana pic.twitter.com/omOzynRQcj
— Surya Reddy (@jsuryareddy) December 17, 2025