इन दो शहरों में 25 फरवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

इन दो शहरों में 25 फरवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू : Night curfew will continue in these two cities till February 25

इन दो शहरों में 25 फरवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: February 17, 2022 10:15 pm IST

अहमदाबादः Night curfew will continue  कोरोना के कम होते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने कई शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है। अब 25 फरवरी तक राज्य के सिर्फ दो शहर अहमदाबाद और वडोदरा में ही नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। यह जानकारी सीएम कार्यालय की तरफ से दी गई है। सरकार का ये आदेश 18 फरवरी यानी कि शुक्रवार से लागू होगा।

Read more : 12 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल भी 9 रुपए महंगा, महंगाई से इस देश में मचा हाहाकार 

Night curfew will continue  बता दें कि गुजरात में फिलहाल कोरोना के 8014 एक्टिव मामले हैं। वहीं 53 मरीज वेटिंलेटर पर भर्ती हैं। राहत भरी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 2221 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। गुजरात में अब तक 12 लाख 204 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। गुजरात में फिलहाल कोरोना के 8014 एक्टिव मामले हैं। वहीं 53 मरीज वेटिंलेटर पर भर्ती हैं। राहत भरी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 2221 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।

 ⁠

Read more : सुहागरात के बाद पत्नी लौट गई मायके, वापस लाने गया पति तो बोली- मुझे नहीं चाहिए तुम्हारे जैसा Husband, जानिए ऐसा क्या हुआ?

12 लाख 204 लोगों ने कोरोना से जीती जंग
गुजरात में अब तक 12 लाख 204 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। राज्य में संक्रमण के केस कम जरूर हुए हैं, लेकिन मौतों में खास कमी नहीं देखी जा रही है। पिछले चौबीस घंटों में गुजरात में 13 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण की वजह से अब तक 10 हजार 864 लोगों की जान जा चुकी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।