अमेरिका में मृत पाई गई निकिता के पिता ने न्याय की मांग की

अमेरिका में मृत पाई गई निकिता के पिता ने न्याय की मांग की

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 11:15 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 11:15 PM IST

हैदराबाद, पांच जनवरी (भाषा) अमेरिका में मृत पाई गई भारतीय महिला निकिता गोडिशाला के पिता ने अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कड़ी सजा देने की मांग की है।

निकिता के पिता आनंद गोडिशाला ने इस बात से इनकार किया कि निकिता (27) की कथित हत्या का संदिग्ध आरोपी अर्जुन शर्मा उसका पूर्व प्रेमी था। उन्होंने कहा कि अर्जुन दो अन्य लोगों के साथ निकिता के साथ रहता था।

उन्होंने सोमवार को केंद्र और तेलंगाना सरकार से निकिता की पार्थिव देह को वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया।

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने निकिता गोडिशाला के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से शव को जल्द से जल्द वापस भारत लाने के लिए बात की है।

अमेरिका के मैरीलैंड के एलिकॉट सिटी की रहने वाली निकिता गोडिशाला (27) दो जनवरी को लापता हो गई थी। हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने रविवार को एक बयान में बताया कि निकिता का शव कोलंबिया स्थित उसके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा (26) के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। शव पर चाकू के घाव थे।

अमेरिकी पुलिस के पास हत्या के आरोप में शर्मा को गिरफ्तार करने का वारंट है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने निकिता की हत्या की और भारत फरार हो गया।

आनंद ने बताया कि निकिता ने आखिरी बार 31 दिसंबर की रात को फोन किया था और उन्हें नये साल की शुभकामनाएं दी थीं।

बेहद भावुक आनंद गोडिशाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वह (अर्जुन शर्मा) उसका पूर्व रूममेट था, न कि उसका पूर्व प्रेमी। खबरों के मुताबिक, उसने (अमेरिका में पुलिस को) शिकायत दर्ज कराई और भारत फरार हो गया। उसे पकड़ा जाना चाहिए और कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’’

आनंद ने खबरों के हवाले से कहा कि उनकी बेटी को पता चला था कि शर्मा ने कथित तौर पर कई लोगों से कर्ज लिया था और भारत भागने की फिराक में था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि वे निकिता के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने में सहायता करें।’’

जब आनंद से पूछा गया कि क्या उन्होंने कथित हत्या के कारण के रूप में किसी वित्तीय विवाद के बारे में निकिता के दोस्तों से बात की थी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

आनंद की बड़ी बेटी निकिता पिछले चार वर्षों से अमेरिका में रह रही थी और फिलहाल वहीं काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि निकिता आखिरी बार तीन साल पहले भारत आई थी।

निकिता के चाचा संतोष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अमेरिका से एमएस की डिग्री पूरी करने के बाद वह वेधा हेल्थ में डेटा और स्ट्रेटेजी एनालिस्ट के रूप में काम कर रही थीं।

संतोष ने बताया कि निकिता की मौत की खबर उसके चचेरे भाई से मिली, जो अमेरिका में ही रहता है। हैदराबाद के मूल निवासी आनंद का परिवार फिलहाल शहर के तारनाका में रहता है।

निकिता और उनका परिवार किशन रेड्डी के लोकसभा क्षेत्र सिकंदराबाद से संबंध रखते हैं।

किशन रेड्डी ने कहा कि उनका कार्यालय और हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी भी निकिता गोडिशाला के परिवार के साथ समन्वय कर रहे हैं ताकि इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान की जा सके।

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

ताजा खबर