नीतीश ने कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का समर्थन किया, जल्द समाधान की आशा जतायी

नीतीश ने कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का समर्थन किया, जल्द समाधान की आशा जतायी

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये कानून किसानों के हित में हैं, उनके खिलाफ नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी मुद्दे पर सरकार के साथ है और केंद्र ने तीनों कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रही किसान यूनियनों के साथ बातचीत करने का सही रास्ता अपनाया है। कुमार ने कहा, ‘‘आशा है जल्द ही मुद्दे का समाधान हो जाएगा।’’

केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पिछले दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने राजद समेत प्रतिद्वंद्वी दलों के बिहार में सरकार के अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने के दावों पर भी कटाक्ष किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इन सबसे उन्हें (विपक्ष को) पूरा प्रचार मिल रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता वास्तविकता से अनभिज्ञ हैं।

पिछले साल नवंबर में बिहार में सरकार बनाने के बाद कुमार की मोदी से यह पहली मुलाकात है।

बिहार के मुख्यमंत्री ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई खास मांग नहीं की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

भाषा आशीष नरेश

नरेश