गोवा में विदेशी पर्यटक पर हमला करने वाले कर्मी की पृष्ठभूमि की जांच नहीं हुई थी : मुख्यमंत्री सावंत

गोवा में विदेशी पर्यटक पर हमला करने वाले कर्मी की पृष्ठभूमि की जांच नहीं हुई थी : मुख्यमंत्री सावंत

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 04:32 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 04:32 PM IST

पणजी, 31 मार्च (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि नीदररलैंड की महिला पर्यटक पर हमला करने के आरोपी व्यक्ति को नौकरी पर रखने वाले होटल ने उसकी पृष्ठभूमि की जांच नहीं की थी।

उल्लेखनीय है कि 29-30 मार्च के बीच की रात परनेम के मोर्जिम स्थित होटल के एक कर्मी ने नीदरलैंड से छुट्टियां मनाने गोवा आई महिला पर्यटक पर हमला किया था। आरोपी ने महिला को बचाने आए स्थानीय निवासी यूरिका डायस पर भी हमला किया था।

गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया और दावा किया कि इस तरह की घटनाओं से पर्यटन उद्योग की बदनामी होती है।

प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा किशिकायत मिलने के तुरंत बाद परनेम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सावंत ने सदन को बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नियोक्ता होटल ने आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच नहीं की थी जबकि पर्यटन उद्योग आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को नौकरी देने को लेकर चेतावनी देता रहा है।

आरोपी के खिलाफ किसी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी होटलों को कहा गया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों का पंजीकरण गोवा श्रम कार्ड में कराएं जिससे उनका रिकॉर्ड और स्थायी पते की जानकारी रखने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि नीदरलैंड की महिला पर्यटक को हमलावर से बचाने को आगे आए डायस का गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

भाषा धीरज माधव

माधव

ताजा खबर