जमशेदपुर के उद्योगपति के बेटे के लापता होने के मामले में अब तक कोई सफलता नहीं मिली: पुलिस

जमशेदपुर के उद्योगपति के बेटे के लापता होने के मामले में अब तक कोई सफलता नहीं मिली: पुलिस

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 08:28 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 08:28 PM IST

जमशेदपुर, 15 जनवरी (भाषा) जमशेदपुर के एक उद्योगपति के बेटे के दो दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष ने कहा कि जांच जारी है और बिस्टुपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थीं।

शिवाशीष ने कहा, “पूर्वी सिंहभूम और पड़ोसी सरायकेला-खरसावां जिलों की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं लेकिन अभी तक कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है।”

उद्योगपति देवांग गांधी का 24 वर्षीय बेटा कैरव गांधी मंगलवार दोपहर से लापता है। पुलिस ने बताया कि जिस कार में कैरव सवार था, उसे उसी रात राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित सरायकेला-खरसावां जिले के चंदिल क्षेत्र में कंदरबेड़ा से बरामद किया गया।

कैरव मुंबई में पढ़ाई कर रहा था और कुछ महीने पहले घर लौटा था।

इसी बीच, जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक सरयू राय ने बृहस्पतिवार को पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा से इस मामले पर मुलाकात की और उनसे युवक का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राय ने कहा कि उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे से भी बात की और घटना पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद व्यापारी और कारोबारी समुदाय के सदस्य असहज महसूस कर रहे हैं, और इस बात पर जोर दिया कि मामला एक युवक की जिंदगी से जुड़ा है।

जदयू विधायक ने एक विशेष जांच दल के गठन और पड़ोसी राज्यों बिहार व ओडिशा की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिया।

राय के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसमें शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लापता व्यक्ति सुरक्षित नहीं मिला तो जनता विरोध प्रदर्शन करेगी।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश