नीट अभ्यर्थियों के हित में बंगाल में 12 सितम्बर को पूर्ण लॉकडाउन नहीं: बनर्जी

नीट अभ्यर्थियों के हित में बंगाल में 12 सितम्बर को पूर्ण लॉकडाउन नहीं: बनर्जी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

कोलकाता, 10 सितम्बर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 12 सितंबर को राज्यव्यापी पूर्ण लॉकडाउन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में बैठने वाले छात्रों के हित में वापस ले लिया गया है।

बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय 13 सितम्बर को होने वाली अखिल भारतीय परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के केंद्रों तक उनके सफर को सुगम बनाने के लिए किया गया है।

Read More: SECL महाप्रबंधक ने विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि हालांकि पूर्ण लॉकडाउन शुक्रवार को लागू किया जाएगा जिसकी घोषणा पूर्व में की गई थी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शुरुआत में 11 और 12 सितम्बर को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को छात्र समुदाय की ओर से 12 सितम्बर को लॉकडाउन हटाने के बारे में कई अनुरोध प्राप्त हुए थे।

Read More: सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे निजी स्कूल, हाईकोर्ट ने जारी रखा अंतरिम आदेश

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उनके हित को ध्यान में रखते हुए, 11 सितम्बर को राज्यव्यापी लॉकडाउन को बरकरार रखते हुए इसे 12 सितम्बर को रद्द करने का निर्णय किया गया है ताकि छात्र 13 तारीख को बिना किसी आशंका या चिंता के परीक्षा में शामिल हो सकें।’’

बनर्जी ने साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।

Read More: त्यौहारी सीजन से पहले एसबीआई और पीएनबी का खास ऑफर.. देखिए जरुर