किसी ने मुझे आई-फोन उपहार में नहीं दिया:चेन्निथला

किसी ने मुझे आई-फोन उपहार में नहीं दिया:चेन्निथला

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

तिरुवनंतपुरम दो अक्टूबर (भाषा) केरल में आई-फोन उपहार विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने उन आरोपों को खारिज किया कि सोना तस्करी मामले के मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने उन्हें पिछले वर्ष आई-फोन उपहार में दिया था।

चेन्निथला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि किसी ने उन्हें मोबाइल फोन उपहार में नहीं दिया बल्कि खाड़ी देश की यात्रा के दौरान उन्होंने अपने लिए और अपनी पत्नी के लिए फोन खरीदा था।

विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘किसी ने मुझे उपहार में कोई आई-फोन नहीं दिया और न ही मैंने किसी से आई-फोन लिया है। हमारी छवि खराब करने की यह ओछी हरकत है।’’

उन्होंने बताया कि उन्हें महा वाणिज्य दूतावास ने एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था, जिसमें वह मुख्य अतिथि थे। वहां उन्हें कुछ विजेताओं को मोबाइल फोन देने के लिए कहा गया था, जो उन्होंने किया। सुरेश पहले वहां काम करती थी।

उन्होंने कहा कि वह ऐसी खबरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

यह विवाद उस वक्त सामने आया जब यूनिटेक बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक संतोष एप्पेन की केरल उच्च न्यायालय में दायर याचिका की कुछ बातें सामने आईं। इस कंपनी के पास वडक्कनचेरी में लाइफ मिशन परियोजना के फ्लैट के निर्माण का जिम्मा है।

एप्पेन ने अपनी याचिका में कहा कि स्वप्ना सुरेश ने पिछले साल दो दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि और अन्य प्रतिनिधियों को देने के लिए उनसे पांच आई-फोन मांगे थे।

इसमें कहा गया, ‘‘मांग के अनुसार सुरेश को फोन सौंप दिए गए थे। ये फोन मुख्य अतिथि रमेश चेन्निथला और अन्य को भेंट किए गए थे।’’

कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन ने फोन उपहार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चेन्निथला ने खुद स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसा कोई उपहार नहीं लिया है।

भाषा

शोभना शाहिद

शाहिद