जीरो डेथ रेट की हैट्रिक, रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या भी 50 से नीचे
Hat-trick of zero death rate, the number of new infected daily is also below 50
cg corona update
रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में बीते तीन दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या शून्य हो गई है। इसके साथ ही जीरो डेथ रेट की हैट्रिक लग गई है।
पढ़ें- महिंद्रा नौसेना के लिए बनाएगी एंटी-सबमरीन वारफेयर, 1350 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या भी 50 की नीचे पहुंच गई है।
पढ़ें- नदी में डूबी नाव, 20 लोगों की मौत..कई लापता की तलाश जारी
वहीं जिले के 98 केंद्रों में आज टीका लगेगा। लेकिन कोवैक्सीन किसी भी केंद्र में नहीं लगेगा। कोवैक्सीन का समय पर नहीं लग पा रहा है दूसरा डोज़।
पढ़ें- 7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘फेस्टिवल गिफ्ट’.. बढ़ जाएगी सैलरी
कोवैक्सीन की कमी के साथ ही टीकाकरण केंद्र भी घटने लगे हैं। वैक्सीनेशन के लिए 16 हज़ार कोविशील्ड की डोज़ पहुंची है।

Facebook



