बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं मिली है. छूट की सीमा पहले की तरह 2.5 लाख रुपए रखा गया है. मेडिकल खर्च पर 15000 से 40000 रूपए तक की छूट मिलेगी. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बचत पर 50 हजार रुपये तक टैक्स में छूट मिलेगी. मोबाइल, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक चीजें महंगी होंगी.
#Budget2018 मीडिल क्लास को कोई राहत नहीं
आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं
छूट की सीमा पहले ही की तरह 2.5 लाख रुपये#Budget2018WithIBC24 #Budget2018LIVE- https://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/TkakG9qPQk
— IBC24 (@IBC24News) February 1, 2018
1 फरवरी 2018 से खरीदे जाने वाले लांग टर्म कैपिटल गेन पर 10% टैक्स
1 फरवरी 2018 से खरीदे जाने वाले लांग टर्म कैपिटल गेन पर 10% टैक्स#Budget2018WithIBC24 #Budget2018
LIVE- https://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/B1vvzee4r3
— IBC24 (@IBC24News) February 1, 2018
भारत तेज गति से विकसित अर्थव्यवस्था में हुआ शामिल, जीएसटी लागू होने से अप्रत्यक्ष कर प्रणाली हुई आसान : वित्त मंत्री @arunjaitley #Budget2018WithIBC24 #Budget2018
LIVE-https://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/TXjIPuXLbS
— IBC24 (@IBC24News) February 1, 2018
भारत तेज गति से विकसित अर्थव्यवस्था में हुआ शामिल, जीएसीट लागू होने से अप्रत्यक्ष कर प्रणाली हुई आसान : वित्त मंत्री @arunjaitley #Budget2018WithIBC24 #Budget2018
LIVE-https://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/lQ4sOqdh8K
— IBC24 (@IBC24News) February 1, 2018
सरकार के मुताबिक कालेधन के खिलाफ मुहिम का असर दिखा है और प्रत्यक्ष कर में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 19.25 लाख नए करदाता जुड़े हैं. किसान उत्पादन. कंपनियों पर 100 फीसदी टैक्स की छूट मिलेगी. 250 करोड़ रूपए तक की कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स लगेगी. ट्रांसपोर्ट और मेडिकल खर्च के लिए 40 हजार का डिडेक्श रखा गया है. 70 लाख नई नौकरियां खोलने का भी ऐलान किया गया है.
#Budget2018Breaking राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपये
राज्यपाल का वेतन 3.5 लाख होगा.#Budget2018WithIBC24 #Budget2018LIVE- https://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/Q1zZdqqNct
— IBC24 (@IBC24News) February 1, 2018
वहीं राष्ट्रति और राज्यपाल के वेतन में बढ़ोतरी की गई है.
वेब डेस्क, IBC24