नोएडा: नशे में धुत व्यक्ति ने दांतों से पत्नी की उंगली काटकर अलग की

नोएडा: नशे में धुत व्यक्ति ने दांतों से पत्नी की उंगली काटकर अलग की

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 12:14 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 12:14 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 अप्रैल (भाषा) नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस थाना क्षेत्र में कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने दांतों से पत्नी की उंगली काटकर अलग कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना 16 अप्रैल को संबंधित थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 की है और पीड़िता शशि मनचंदा ने शुक्रवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने शिकायत के हवाले से बताया कि शशि का पति अनूप मनचंदा 16 अप्रैल रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और बेवजह मारपीट करने लगा।

उन्होंने बताया कि महिला ने बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके बाएं हाथ की उंगली पकड़ ली तथा दांतों से काटकर हथेली से अलग कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शोभना खारी जोहेब

जोहेब