नोएडा, आठ जून (भाषा) नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में दो दिन पहले दीवार गिरने से एक युवक की मौत के मामले में निर्माणाधीन मकान के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सेक्टर-63 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में किराए पर रहने वाले राजेश कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि कुमार जिस मकान में किराए पर रहता है उसके पास वाले मकान में निर्माण कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि छह जून की रात को कुमार का भांजा हरि ओम और संतोष कुमार छत पर सो रहे थे तभी तेज आंधी के कारण निर्माणाधीन मकान की दीवार उन पर गिर गई।
उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मकान के मालिक महावीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
भाषा सं
खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)