नोएडा: घर के आगे कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार

नोएडा: घर के आगे कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 27, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - August 27, 2024 / 04:18 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 27 (भाषा) नोएडा के सेक्टर-72 में घर के आगे कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सेक्टर-113 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-72 के बी ब्लॉक के निवासी नितिन छिब्बा ने राजीव चौहान के घर के आगे कार खड़ी कर दी जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और चौहान पक्ष ने लाठी-डंडों तथा बैट से हमला कर वाहन का शीशा तोड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि राजीव चौहान, प्रियंका चौहान, आशीष, नितिन छिब्बा, ममता छिब्बा को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं खारी

खारी