नोएडा, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के बिसरख थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली परियोजना में शुक्रवार सुबह लिफ्ट गिरने से हुई आठ मजदूरों की मौत के मामले में मंगलवार को दो और आरपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने पहले 15 सितंबर की घटना को लेकर गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के दो महाप्रबंधकों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने एक बयान में बताया, “ मामले की जांच के सिलसिले में गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के दो और कर्मचारियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान मनोज कुमार माधव और बोएलाल पासवान के रूप में हुई है। उनमें से एक ने परियोजना में फिनिशिंग फोरमैन के तौर पर काम करता था जबकि दूसरा पर्यवेक्षक के रूप में काम करता था।”
इस मामले में अबतक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा एक्सटेंशन की आम्रपाली ड्रीम वैली परियोजना के स्थल पर शुक्रवार को एक निर्माणाधीन टावर की लिफ्ट टूटकर 14वीं मंजिल से नीचे गिर गई थी। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। लंबे समय से अटकी इस परियोजना को सरकारी कंपनी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) पूरा कर रहा है।
पुलिस ने निर्माणाधीन परियोजना के पांच महाप्रबंधक सहित 10 लोगों के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
भाषा नोमान
नोमान