नोएडा: ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य एवं गैंगस्टर अधिनियम में वांछित आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य एवं गैंगस्टर अधिनियम में वांछित आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 15, 2024 / 10:46 AM IST,
    Updated On - January 15, 2024 / 10:46 AM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 15 जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने ऋण दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य एवं गैंगस्टर अधिनियम में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बदायूं जिले के वजीरगंज निवासी नरेश चंद गुप्ता के रूप में हुई है।

थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाने की टीम ने कुछ माह पहले फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर लोगों को ऋण दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था और इसके सदस्य सिद्धार्थ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था।

सिंह ने बताया कि रविवार को गिरोह के अन्य सदस्य एवं गैंगस्टर अधिनियम में वांछित आरोपी नरेश चंद को भी सेक्टर-27 स्थित बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना जावेद खान और उसका साथी अजय कुमार अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं खारी

खारी