राजस्थान साहित्य व उर्दू अकादमी में अध्यक्ष का मनोनयन

राजस्थान साहित्य व उर्दू अकादमी में अध्यक्ष का मनोनयन

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) राजस्‍थान सरकार ने राजस्‍थान साहित्‍य अकादमी व उर्दू अकादमी सहित ऐसे कई ऐसे संगठनों में अध्‍यक्ष व अन्य पदों पर मनोनयन किया है। इसके तहत दुलाराम सहारण को राजस्‍थान साहित्य अकादमी उदयपुर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

सरकारी बयान के अनुसार कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने दुलाराम सहारण को अग्रिम आदेशों तक राजस्‍थान साहित्य अकादमी उदयपुर का अध्यक्ष मनोनीत किया है।

इसमें कहा गया है कि इसी प्रकार सरस्वती सभा के सदस्य के लिए मीठा नाथ मीठेश निर्मोही (जोधपुर) व किशन दाधीच (उदयपुर) को मनोनीत किया है।

एक अन्‍य आदेश में राजस्थानी साहित्य भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर में शिवराज छंगाणी को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर में डॉ. हुसैन रजा खान (जयपुर) को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी जयपुर में डॉ रामकृष्ण शर्मा (भरतपुर) अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।

बयान के अनुसार राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर में डॉ. सरोज कोचर (जयपुर) को अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

भाषा पृथ्‍वी कुंज रंजन

रंजन