पद्म पुरस्कारों के लिए मंगलवार तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे

पद्म पुरस्कारों के लिए मंगलवार तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2021 के पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया मंगलवार तक उपलब्ध रहेगी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन अथवा सिफारिशें केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी।

इसके मुताबिक, नामांकन अथवा सिफारिशों की अंतिम तारीख 15 सितंबर है।

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक हैं।

हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है।

ये पुरस्कार, विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, समाज सेवा, लोक-कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, व्यापार एवं उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल-कूद, सिविल सेवा इत्यादि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान और असाधारण उपलब्धियों के संबंध में प्रदान किए जाते हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश