चंडीगढ़, 23 अप्रैल (भाषा) नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शोक व्यक्त किया।
एनएपीए के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने कड़े शब्दों में कहा कि हिंसा का यह कायराना कृत्य शांति, एकता और मानवता के आदर्शों पर हमला है।
चहल ने कहा, ‘मैं पहलगाम में हुए बर्बर और अमानवीय आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘यह न केवल निर्दोष लोगों पर हमला है, बल्कि शांति, एकता और मानवता के आदर्शों पर भी हमला है। उन शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं जो अकल्पनीय पीड़ा से जूझ रहे हैं। हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।’
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।
भाषा
योगेश वैभव
वैभव