उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज के पास मैटेरियल ट्रेन के पटरी से उतरने की जांच के लिए समिति गठित की

उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज के पास मैटेरियल ट्रेन के पटरी से उतरने की जांच के लिए समिति गठित की

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 07:59 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) उत्तर मध्य रेलवे जोन ने पांच जुलाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पास मांडा रोड स्टेशन पर एक ‘डिवीजनल मैटेरियल ट्रेन’ के पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

जांच समिति दुर्घटना के कारणों की भी जांच करेगी तथा उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव देगी, जिन्होंने ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मंडल स्तर के अधिकारियों को नहीं दी।

पुरानी पटरियों को नई पटरियों से बदलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिविजनल मैटेरियल ट्रेन, पांच जुलाई को रात 9:10 बजे प्रयागराज के पास मांडा रोड स्टेशन पर पटरी से उतर गई और इस मामले में शामिल कर्मचारियों ने मामले की सूचना मंडल कार्यालय को देने से बचने की कोशिश की।

घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सात रेलवे कर्मचारियों को अब तक निलंबित किया जा चुका है।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक परिपत्र में समिति में शामिल पांच अधिकारियों के पदनामों की जानकारी दी गई।

परिपत्र में कहा गया, ‘‘घटना की सूचना विभाग को नहीं दी गई। इसकी भी जांच की जाएगी।’’

इसमें कहा गया कि समिति को सात दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर जांच पूरी करके रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

भाषा शफीक रंजन

रंजन