नॉर्थ इस्टर्न हिल विश्वविद्यालय छात्र नेता एवं उसके साथियों ने हिंदी के प्रोफेसर पर हमला किया

नॉर्थ इस्टर्न हिल विश्वविद्यालय छात्र नेता एवं उसके साथियों ने हिंदी के प्रोफेसर पर हमला किया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 07:06 PM IST

शिलांग, 25 अप्रैल (भाषा) नगालैंड में स्थित नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) के हिंदी के प्रोफेसर को उस समय मामूली चोटें आईं, जब एक छात्र नेता और उसके साथियों ने कथित तौर पर उन्हें उनके कार्यालय कक्ष में बंद कर दिया और उन पर कैंची से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को उस वक्त हुई, जब हिंदी विभाग के प्रोफेसर आलोक सिंह अपने कार्यालय में थे और छात्र नेता एवं उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी मिली है और इस बाबत एक मामला दर्ज किया जाएगा।

सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ‘‘मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि बृहस्पतिवार को शाम करीब 4:45 बजे एनईएचयूएसयू के अध्यक्ष ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर मुझे विभाग में मेरे चैंबर में जबरन बंद कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि घटना के दौरान छात्रों ने उन्हें शारीरिक तौर पर चोट पहुंचाई और गर्दन पर कैंची रखकर जान से मारने की धमकी दी।

शिक्षक ने पुलिस से विश्वविद्यालय परिसर में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इस हमले की निंदा की है।

सिंह के एक सहकर्मी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने पुलिस से विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यालय में शिक्षक पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है।’’

उन्होंने कहा कि एनईएचयू शिक्षक संघ हमले के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए सिंह से मुलाकात करेगा।

एनईएचयूएसयू अध्यक्ष से संपर्क नहीं किया जा सका, क्योंकि उनका फोन बंद आ रहा था।

भाषा रंजन रंजन सुरेश

सुरेश