सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने मथुरा स्थित ‘स्ट्राइक वन कोर’ की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने मथुरा स्थित ‘स्ट्राइक वन कोर’ की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 12:48 PM IST

जम्मू, 28 जून (भाषा) सेना ने कहा कि उत्तरी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने शनिवार को मथुरा में स्थित ‘स्ट्राइक वन कोर’ की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।

उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने स्ट्रैटेजिक स्ट्राइकर्स का दौरा किया और अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।’’

सैन्य कमांडर ने एकीकृत और समन्वित प्रशिक्षण व उच्च स्तर की तैयारियों के लिए कोर की सराहना की।

उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गतिशील योजना और स्थिति पर आधारित तैयारी पर जोर दिया।

भाषा जोहेब सुरभि

सुरभि